Kalyan News: तलाक के अजीब-अजीब मामले आपने देखे होंगे. कई बार तो सब्जी में नमक कम/ज्यादा या फिर किसी अन्य बहुत छोटी सी बात को लेकर ही पति-पत्नी तलाक हो जाता है लेकिन महाराष्ट्र के कल्याण में एक पति ने अपनी दूसरी पत्नी को किसी और के साथ ना सोने पर ही तलाक दे दिया है. लोग अपनी पत्नी की इज्ज़त के लिए ना जाने क्या-क्या करने को गुजर जाते हैं लेकिन यहां तो खुद पति ही अपनी पत्नी को किसी और के साथ सोने के लिए कह रहा था. हैरानी तो इस बात की है कि पत्नी ने जब इनकार कर दिया तो उसने तीन तलाक दे दिया.
मामला महाराष्ट्र के कल्याण का बताया जा रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक 43 वर्षीय इंजीनियर के खिलाफ पुलिस ने अपनी दूसरी पत्नी को तीन तलाक देने के मामले में FIR दर्ज की है. बताया जा रहा है कि पति चाहता था कि उसकी पत्नी उसके बॉस के साथ सो जाए. हालांकि पत्नी ने तुरंत खारिज कर दिया. 28 वर्षीय शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी शादी जनवरी में हुई थी. शिकायतकर्ता ने कहा कि जुलाई में वह उसे एक पार्टी में ले गया और उसे अपने बॉस के साथ सोने के लिए कहा. हालांकि जब उसने इनकार कर दिया तो उसने घर पर लौटने के बाद अपने रिश्तेदारों के सामने उसे तीन तलाक दे दिया.
पहली पत्नी से नहीं हुआ था पूरी तरह तलाक
इसके अलावा एक आरोप यह भी है कि शादी के बाद उसे यह भी पता चला कि उसके पति की पहली पत्नी के साथ तलाक की कार्यवाही अभी लंबित ही थी लेकिन इसी बीच उसने दूसरी शादी कर ली. महिला ने शख्स पर पर 15 लाख रुपये दहेज मांगने के अलावा शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का भी आरोप लगाया.