बिलासपुर: CG NEWS: रतनपुर पुलिस ने बीजेपी के एक पूर्व पार्षद को शराब बेचते हुए गिरफ़्तार किया है। बिलासपुर SP रजनेश सिंह ने नववर्ष आगमन के पूर्व होटल, ढाबा, लॉज में पूर्ण जांच का आदेश दिया था , रतनपुर पुलिस को सूचना मिली कि बाईपास मेनरोड में जय ढाबा का संचालक ढाबा में शराब बेच रहा था।
पुलिस टीम द्वारा जय ढाबा बाईपास मेनरोड में दबिश दी गई, पुलिस को देखकर ढाबा संचालक व वहाँ के कर्मचारियों ने शराब के बाटल को अपने ढाबा के बाहर फेंक दिया ,पुलिस द्वारा खोजबीन कर ढाबा संचालक और बीजेपी के पूर्व पार्षद जयप्रकाश कश्यप के ऊपर आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई।
इस दौरान ढाबा संचालक खुद को भाजपा कार्यकर्ता बताते हुये पुलिस के ऊपर धौंस जमा रहा था। ढाबा संचालक के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।