देवरिया. किसी ने सही ही कहा है कि प्यार किसी भी उम्र में और किसी से भी हो सकता है. ऐसा ही एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां 2 महिलाएं एक-दूसरे पर दिल हार बैठीं. मोहब्बत इतनी कि दोनों ने रुद्रपुर स्थित दुग्धेश्वरनाथ मंदिर में शादी रचा ली. दोनों ने जीवनभर साथ रहने का वादा भी किया है. अब दोनों की अनोखी लव स्टोरी चर्चा का विषय बनी हुई है.
बता दें कि ये स्टोरी गुंजा और कविता नाम की 2 महिलाओं की है. अब दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली है. शादी से पहले दोनों ने अपना नाम भी बदला है. एक ने अपना नाम बबली और दूसरी ने अपना नाम बबलू रख लिया है. शादी के बाद दोनों अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि शराबी पति की प्रताड़ना से तंग आकर दोनों ने उनसे नाता तोड़ लिया था. उसके बाद उनकी हिम्मत नहीं हुई कि वो फिर से शादी कर सकें.
रांची की रहने वाली गुंजा ने बताया कि उसकी शादी रुद्रपुर के नाथबाबा में हुई थी. पति शराब पीकर आए दिन प्रताड़ित करता था. जिससे तंग आकर वह अलग हो गई. वह गोरखपुर में कमरा लेकर रहने लगी थी. जिसके बाद उसकी दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए कविता से हुई. दोनों के बीच घंटों बात होने लगी. इस दौरान कविता ने भी अपना दर्द बयां करते हुए गुंजा को बताया कि उसका पति शराब पीकर प्रताड़ित करता था. उसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर दोनों ने एक साथ जिंदगी बिताने का वादा कर शादी कर ली.