रायपुर। एक तरफ जहां आबकारी विभाग अवैध शराब का जखीरा पकड़ने में मशगूल है तो वहीं दूसरी और आबकारी अधिकारी अपने ही दुकानों को भूल गए हैं। राजधानी रायपुर के कई ऐसे शराब दुकान है जहां से बोरियां भर-भर कर शराब पड़ोसी जा रहीं हैं। यह वीडियो इस बात का सबूत है।
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरीके से शराब दुकान के अंदर से अज्ञात व्यक्ति को बोरी भर-भर कर शराब दुकान सुपरवाइजर विकास कुर्रे वह दुकान के अन्य सहभागी कर्मचारियों द्वारा शराब परोसी जा रही है इस आधार पर यह कहना गलत नहीं होगा कि यह शराब का जखीरा निकाय चुनाव को प्रभावित करने के लिए ले जाया जा रहा है। वही जब इस विषय पर हमने विभाग के आल्हा अधिकारियों से संपर्क करनी चाहिए तो कई अधिकारियों ने तो हमारा फोन ही नहीं उठाया और जिसने फोन उठाया उसने एक दूसरे को ऊपर अपने कार्य को अपने कर्तव्यों को डालने का कार्य किया। वही जब हमने आबकारी अधिकारी राजेंद्र तिवारी से फोन पर लगातार कई बार संपर्क किया तो उन्होंने फोन उठाते ही हमें यह कहा कि वह किसी कार्य में व्यस्त हैं।
इससे तो यह साफ होता है कि विभाग की कार्रवाई दिखावे मात्र की है। दुकान का या वीडियो रात करीब 9 बजे का है एक व्यक्ति द्वारा दुकान का दरवाजा खोलकर स्कूटी में पूरे शराब से भरे झोले व बैग को रखा जाता है। वही जब हमने इस विषय पर दुकान के सुपरवाइजर से बात करने की कोशिश की तो दुकान का सुपरवाइजर हमसे बात करने से भी इंकार कर दिया दुकान के सुपरवाइजर से सब हमने यह जानना चाहा कि एक व्यक्ति को एक समय में कितना शराब दिया जा सकता है तो इन सभी जानकारी को दुकान के सुपरवाइजर ने हमें देने से इनकार कर दिया बहरहाल अब देखना या होगा कि विभाग के आला अधिकारी या दुकान के आबकारी अधिकारी राजेंद्र तिवारी इस विषय पर किस तरीके की कार्रवाई करते हैं।