कॉलेज छात्राओं से साइबर ठगी की कोशिश: पैसे न भेजने पर दी यह धमकी, पिछले साल अश्लील मैसेज भेजकर किया था ब्लैकमेल

Photo of author

By Bureau Report

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित मानकुंवर बाई कॉलेज की छात्राओं के साथ साइबर ठगी का प्रयास हुआ है। अनजान शख्स ने खुद को अकाउंट विभाग का कर्मचारी बताकर छात्राओं को फोन किया। बताया जा रहा है कि साइबर ठग ने ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने की बात कही थी। रुपए ने देने पर आधा दर्जन से ज्यादा छात्राओं की एडमिशन रद्द करने की धमकी दी गई। मदनमहल थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

दरअसल, ठग ने खुद का नाम मनीष बताया और किसी प्रियंका के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने की बात कही। छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन से पूरे मामले की शिकायत की। छात्राओं से 1490 रुपये के साथ और फीस जमा करने को लेकर साइबर ठग ने धमकी दी थी। कॉलेज प्रबंधन ने पूरे मामले की मदन महल थाने में शिकायत की।

गौरतलब है कि पिछले साल मानकुंवर बाई कॉलेज की 70 छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजकर साइबर ठग ब्लैकमेल कर रहे थे। कई छात्राएं उस समय साइबर ठगी का शिकार हुई थी। पूरे मामले को पुलिस अब तक नहीं सुलझा पाई है। अब देखना होगा कि इस मामले में कार्रवाई कब होती है।

Leave a Comment