CG NEWS: अब मात्र 5 रुपये में मिलेगा गर्म और पौष्टिक भोजन, श्रमिकों ने राज्य सरकार का जताया आभार

Photo of author

By Bureau Report

कोरिया। CG NEWS: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार की जनकल्याणकारी सोच और कोरिया कलेक्टर की पहल पर जिले में श्रम विभाग ने शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत अब श्रमिकों को मात्र 5 रुपए में गर्म और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।

रिपोर्ट के मुताबिक योजना शुभारंभ के पहले दिन योजना को बड़ी सफलता मिली, जब लगभग 260 श्रमिकों ने गर्मागरम भोजन का लाभ उठाया. श्रम विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस योजना के तहत पंजीकृत श्रमिकों को सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन 5 रुपए में गुणवत्तापूर्ण और गर्म भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.

श्रमिकों की पोषकता बढ़ाने के लिए की गई श्रम अन्न योजना की शुरूआत
श्रमिकों के पोषण स्तर को सुधारने और उनकी कार्यक्षमता को बढ़ाने की दिशा में श्रम अन्न योजना की शुरूआत की गई है, जिसे श्रमिकों के जीवन स्तर में सुधार के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है. योजना के शुभारंग कार्यक्रम के दौरान श्रमिकों को श्रम विभाग द्वारा संचालित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई.

मजदूरों के लिए उम्मीद बनकर आई 5 रुपए में पौष्टिक भोजन की पहल
श्रम अधिकारियों ने बताया कि योजना श्रमिकों के स्वास्थ्य में सुधार लाने के अलावा उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सहयोगी साबित होगा. योजना का लाभ उठाने वाले श्रमिकों ने योजना की प्रशंसा की. राज्य सरकार और श्रम विभाग का आभार व्यक्त करते हुए श्रमिकों ने कहा कि 5 रुपए में पौष्टिक भोजन की पहल मजदूरों के लिए उम्मीद बनकर आई है.

Leave a Comment