फिल्म अभिनेता AMIR KHAN का स्मोकिंग छोड़ने का ऐलान, सुर्ख़ियों में पुत्रमोह…. 

Photo of author

By Bureau Report

मुंबई: मनोकामना पूरी करने के लिए अपनी किसी प्रिय वस्तु का त्याग करने की सालों पुरानी परंपरा आज भी जीवित है। ऐसा नहीं है कि आम लोग ही इसे निभा रहे है, बॉलीवुड के कई कलाकार भी अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए इस नुस्खे को आजमाने में पीछे नहीं है। फिल्म इंडस्ट्री में यह नुस्खा कारगर बताया जाता है। कई निर्माता-निर्देशक इस विधि को अपना कर यथोचित लाभ भी प्राप्त कर चुके है। इससे प्रभावित AMIR KHAN ने भी मन्नत मांग कर अपनी मनोकामना पूरी करने की गुहार लगाई है।

हालांकि उनके आलोचक, उनके ऐलान को सिर्फ ड्रामा करार दे रहे है। इससे इतर AMIR KHAN ने ऐलान किया है कि उनके पुत्र जुनैद की रिलीज हो रही फिल्म ‘लवयापा’ ने अच्छा परफॉर्म किया तो वे स्मोकिंग छोड़ देंगे। आमिर खान अब अपने बेटे जुनैद खान को सिल्वर स्क्रीन पर चमकते देखना चाहते हैं। जुनैद खान आमिर और रीना दत्ता के बेटे हैं। जुनैद अब दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर के साथ लवयापा में नजर आएंगें. ऐसे में बेटे की फिल्म की सक्सेस के लिए आमिर खान ने एक मन्नत मांगी है.

आमिर खान बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के रूप में जाने-पहचाने जाते है। उन्होंने कई फिल्मों में प्रेस-मीडिया की ऐसी धज्जियाँ उड़ाई है कि दर्शक हंसी से अपना पेट तक पकड़ लेते। पीपली लाइव जैसी फिल्मे दर्शकों पर अच्छा प्रभाव छोड़ चुकी है। आमिर ने अपने अब तक के करियर में थ्री इडियट्स, पीके, तारे ज़मीन पर और दंगल जैसी तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. फ़िल्मी सूत्रों के मुताबिक आमिर खान ने मन्नत मांगी है कि अगर उनके बेटे की फिल्म ‘लवयापा’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा करेगी, तो वो स्मोकिंग छोड़ देंगे. ये सच में एक बाप का अपने बेटे के लिए बेहद प्यारा और निस्वार्थ प्यार है, और उनकी उम्मीद है कि उनका बेटा अपने करियर में सफलता हासिल करे. 

जुनैद खान और खुशी कपूर की मच अवेटेड फिल्म ‘लवयापा’ का हाल ही में रिलीज टाइटल ट्रैक अब धूम मचा रहा है. सिर्फ 24 घंटे के अंदर इस गाने ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। बताते है कि हर प्लेटफॉर्म पर मिलाकर 15 मिलियन व्यूज हासिल कर लिए हैं, लिहाजा सभी की निगाहें फिल्म ‘लवयापा’ पर लगी हुई हैं, जुनैद ने 2024 की फिल्म महाराज से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनकी अदाकारी की काफी तारीफ हुई थी.वहीं आमिर खान ने एक मन्नत मांगी है. उन्होंने कहा है कि अगर उनके बेटे जुनैद खान की फिल्म ‘लवयापा’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करेगी, तो वो स्मोकिंग छोड़ देंगे.

हाल ही में एक बातचीत के दौरान आमिर खान ने भी फिल्म की तारीफ करते हुए कहा, “मुझे यह फिल्म बहुत पसंद आई. यह बहुत ही एंटरटेनिंग है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे हमारे ज़िंदगी के हालात आजकल मोबाइल फोन और टेक्नोलॉजी की वजह से बदल गए हैं, और जो मजेदार चीजें हमारी ज़िंदगी में टेक्नोलॉजी की वजह से होती हैं, वह सब इस फिल्म में दिखाई गई है. सभी एक्टर्स ने अच्छा काम किया है.” आमिर खान ने खुशी कपूर के फिल्म में किए गए काम की तुलना उनकी मां श्रीदेवी से की. उन्होंने कहा कि जब वो फिल्म देख रहे थे, तो उन्हें दिवंगत श्रीदेवी और उनकी जो ऊर्जा थी, वो खुशी कपूर में साफ दिखाई दी. खबरों के मुताबिक, मिस्टर परफेक्शनिस्ट 10 जनवरी 2025 को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करेंगे.

फ़िल्मी दुनिया के मुताबिक ‘लवयापा’ मॉडर्न रोमांस की दुनिया में बसी एक दिल छू लेने वाली कहानी है, जो शानदार परफॉर्मेंस, जोशीले म्यूजिक और खूबसूरत विजुअल्स से सजी हुई है. प्यार के हर रंग को सेलिब्रेट करती ‘लवयापा’ हर उम्र के दर्शकों से जुड़ने का वादा करती है। 7 फरवरी 2025 को यह फिल्म छोटे-बड़े पर्दे पर अपना कमाल दिखाने के लिए तैयार है। यह देखना गौरतलब होगा कि दर्शकों का इसे कितना प्रतिसाद मिलता है ?

Leave a Comment