Saurashtra Express Derails: गुजरात में बड़ा ट्रेन हादसा, दादर-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस पटरी से उतरी, राहत-बचाव कार्य जारी

Photo of author

By Bureau Report

Saurashtra Express Derails: गुजरात के सूरत के पास किम स्टेशन पर दादर-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसा मंगलवार दोपहर 3:32 बजे हुआ, लेकिन राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी भी यात्री या रेलवे कर्मचारी को कोई चोट नहीं आई. बहाली का काम तुरंत शुरू कर दिया गया, फिलहाल मामले में रेलवे अधिकारी नजर रख रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन किम स्टेशन से रवाना हुई. इंजन के पास के नॉन पैसेंजर कोच वीपीयू के 4 पहिए पटरी से उतर गए.

https://twitter.com/WesternRly/status/1871528792340283883

हादसे के बाद बहाली का काम तुरंत शुरू कर दिया गया. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर मौजूद हैं और काम की निगरानी कर रहे हैं. पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) विनीत अभिषेक ने बताया कि इंजन के ठीक बगल में स्थित गैर-यात्री कोच के चार पहिए पटरी से उतर गए थे. इस दुर्घटना के बावजूद अन्य ट्रेनों की सामान्य आवाजाही बाधित नहीं हुई क्योंकि यहां एक और लूप लाइन उपलब्ध थी.

बता दे कि पिछले महीने 26 नवंबर को छत्तीसगढ़ के भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के ग्यारह डिब्बे पटरी से उतर गए थे, जिस वजह से कई ट्रेनों को रद्द किया गया था. इस हादसे की वजह से चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस (18258), बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस (18257), अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस (18242), दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस (18241) को रद्द कर दिया गया था. वहीं 9 ट्रेनों का रूट बदला गया था.

तेलंगाना में 12 नवंबर 2024 की रात को एक मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए थे, जिससे यात्री ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं थी. पेद्दापल्ली जिले के राघवपुरम और रामागुंडम रेलवे स्टेशन के बीच यह हादसा हुआ था. हादसे की वजह से 20 यात्री ट्रेनों को रद्द तो चार ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया था. दो ट्रेनों को रीशेड्यूल और दस अन्य ट्रेन के रूट को डायवर्ट भी किया गया था.

Leave a Comment